Saturday, February 26, 2011

विवाह के तीन सूत्र ग्रह : गुरु, शुक्र व मंगल (Three keys to marriage astrology : Jupiter, Venus and Mars)


by Mahendra Kumar Purohit on Thursday, December 16, 2010 at 8:18am

Role of Jupiter, Venus and Mars in Marriage

जब किसी व्यक्ति की कुण्डली से दांपत्य का विचार किया जाता है, तो उसके लिये गुरु, शुक्र व मंगल का विश्लेषण किया जाता है. इन तीनों ग्रहों कि स्थिति को समझने के बाद ही व्यक्ति के दांपत्य जीवन के विषय में कुछ कहना सही रहता है. आईये यहां हम दाम्पत्य जीवन से जुडे तीन मुख्य ग्रहों को समझने का प्रयास करते है.

1. गुरु की वैवाहिक जीवन में भूमिका (Role of Jupiter in Marriage Astrology)

सुखी दाम्पत्य जीवन के लिये भावी वर-वधू की कुण्डली में गुरु पाप प्रभाव से मुक्त (Jupiter should be free for malefic influence) होना चाहिए. गुरु की शुभ दृ्ष्टि सप्तम भाव पर हों तो वैवाहिक जीवन में परेशानियों व दिक्कतों के बाद भो अलगाव की स्थिति नहीं बनती है. अर्थात गुरु की शुभता वर-वधू का साथ व उसके विवाह को बनाये रखती है. गुरु दाम्पत्य जीवन की बाधाओं को दूर करने के साथ-साथ, संतान का कारक ग्रह भी है. अगर कुण्डली में गुरु पीडित हों तो सर्वप्रथम तो विवाह में विलम्ब होगा, तथा उसके बाद संतान प्राप्ति में भी परेशानियां आती है.

सुखी दाम्पत्य जीवन के लिये संतान का समय पर होना आवश्यक समझा जाता है. विवाह के बाद सर्वप्रथम संतान का ही विचार किया जाता है. अगर गुरु किसी पापी ग्रह के प्रभाव से दूषित हों तो संतान प्राप्ति में बाधाएं आती है. जब गुरु पर पाप प्रभाव हों तथा गुरु पापी ग्रह की राशि में भी स्थित हों तो निश्चित रुप से दाम्पत्य जीवन में अनेक प्रकार की समस्यायें आने की संभावनाएं बनती है.

2. शुक्र की वैवाहिक जीवन में भूमिका ( Role of Venus in married Life and astrology)

शुक्र विवाह का कारक ग्रह है. वैवाहिक सुख की प्राप्ति के लिये शुक्र का कुण्डली में सुस्थिर होना आवश्यक होता है. जब पति-पत्नी दोनों की ही कुण्डली में शुक्र पूर्ण रुप से पाप प्रभाव से मुक्त हो तब ही विवाह के बाद संबन्धों में सुख की संभावनाएं बनती है. इसके साथ-साथ शुक्र का पूर्ण बली व शुभ (Venus should be strong and auspicious) होना भी जरूरी होता है.

शुक्र को वैवाहिक संबन्धों का कारक ग्रह कहा जाता है. कुण्डली में शुक्र का किसी भी अशुभ स्थिति में होना पति अथवा पत्नी में से किसी के जीवन साथी के अलावा अन्यत्र संबन्धों की ओर झुकाव होने की संभावनाएं बनाता है. इसलिये शुक्र की शुभ स्थिति दाम्पत्य जीवन के सुख को प्रभावित करती है.

कुण्डली में शुक्र की शुभाशुभ स्थिति के आधार पर ही दाम्पत्य जीवन में आने वाले सुख का आकलन किया जा सकता है. इसलिये जब शुक्र बली हों, पाप प्रभाव से मुक्त हों, किसी उच्च ग्रह के साथ किसी शुभ भाव में बैठा हों (When Venus is strong, free of malefic influence and situated with exalted planet) तो, अथवा शुभ ग्रह से दृ्ष्ट हों तो दाम्पत्य सुख में कमी नहीं होती है. उपरोक्त ये योग जब कुण्डली में नहीं होते है. तब स्थिति इसके विपरीत होती है. शुक्र अगर स्वयं बली है, स्व अथवा उच्च राशि में स्थित है. केन्द्र या त्रिकोण में हों तब भी अच्छा दाम्पत्य सुख प्राप्त होता है.

इसके विपरीत जब त्रिक भाव, नीच का अथवा शत्रु क्षेत्र में बैठा हों, अस्त अथवा किसी पापी ग्रह से दृ्ष्ट अथवा पापी ग्रह के साथ में बैठा हों तब दाम्पत्य जीवन के लिये अशुभ योग बनता है. यहां तक की ऎसे योग के कारण ं पति-पत्नी के अलगाव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. इसके अलावा शुक्र, मंगल का संबन्ध व्यक्ति की अत्यधिक रुचि वैवाहिक सम्बन्धों में होने की सम्भावनाएं बनाती है. यह योग इन संबन्धों में व्यक्ति के हिंसक प्रवृ्ति अपनाने का भी संकेत करता है.

इसलिये विवाह के समय कुण्डलियों की जांच करते समय शुक्र का भी गहराई से अध्ययन करना चाहिए.

3. मंगल की वैवाहिक जीवन में भूमिका (Role of Mars in Marriage astrology)

मंगल की जांच किये बिना विवाह के पक्ष से कुण्डलियों का अध्ययन पूरा ही नहीं होता है. भावी वर-वधू की कुण्डलियों का विश्लेषण करते समय सबसे पहले कुण्डली में मंगल की स्थिति पर विचार किया जाता है. मंगल किन भावों में स्थित है, कौन से ग्रहों से द्रष्टि संबन्ध बना रहा है (aspect of Mars for marriage), तथा किन ग्रहों से युति संबन्ध में है. इन सभी बातों की बारीकी से जांच की जाती है.

मंगल के सहयोग से मांगलिक योग का निर्माण होता है (mars causes Manglik yoga in marriage). वैवाहिक जीवन में मांगलिक योग को इतना अधिक महत्वपूर्ण बना दिया गया है कि जो लोग ज्योतिष शास्त्र में विश्वास नहीं करते है. अथवा जिन्हें विवाह से पूर्व कुण्डलियों की जांच करना अनुकुल नहीं लगता है वे भी यह जान लेना चाहते है कि वर-वधू की कुण्डलियों में मांगलिक योग बन रहा है या नहीं.

चूंकि विवाह के बाद सभी दाम्पत्य जीवन में सुख की कामना करते है. जबकि मांगलिक योग से इन इसमें कमी होती है. जब मंगल कुंण्डली के लग्न, द्वितीय, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम व द्वादश भाव में स्थित होता है तो व्यक्ति मांगलिक होता है. परन्तु मंगल का इन भावों में स्थित होने के अलावा भी मंगल के कारण वैवाहिक जीवन के सुख में कमी आने की अनेक संभावनाएं बनती है.

अनेक बार ऎसा होता है कि कुण्डली में मांगलिक योग बनता है. परन्तु कुण्डली के अन्य योगों से इस योग की अशुभता में कमी हो रही होती है. ऎसे में अपूर्ण जानकारी के कारण वर-वधू अपने मन में मांगलिक योग से प्राप्त होने वाले अशुभ प्रभाव को लेकर भयभीत होते रहते है. तथा बेवजह की बातों को लेकर अनेक प्रकार के भ्रम भी बनाये रखते है. जो सही नहीं है. विवाह के बाद एक नये जीवन में प्रवेश करते समय मन में दाम्पत्य जीवन को लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं रखना चाहिए. 

What is Kalsarpa Yoga?


by Mahendra Kumar Purohit on Thursday, December 16, 2010 at 8:31am

When all the prime planets (Sun, Mercury, Venus, Mars, Jupiter, Saturn, Moon) are placed between Rahu & Ketu the kundali is said to have the Kalsarpa Yoga. This yoga is considered harmful by some astrologers.

According to this theory all these planets then come under the influence of Rahu and Ketu, and the person sees a lot of struggle and challenges in his life. At the same time the Kalsarpa Yoga multiplies the opportunities along with the threats and may give great rise to the person.



Remedies for Saturn Sadesat


by Mahendra Kumar Purohit on Friday, December 17, 2010 at 8:24am

सिंह राशि के लिये साढेसाती के उपाय (Remedies for Saturn Sadesati For Leo Moon sign)

  • 1. व्यक्ति को शनि ग्रह के मंत्र का प्रतिदिन जप करना चाहिए.
  • 2. शनि ग्रह से संबन्धित वस्तुओं के नियमित रुप से लगातार 7 शनिवार दान करने चाहिए.
  • 3. व्यक्ति को मध्यमा अंगूली में काले घोडे की नाल का छल्ला धारण करने से शनि कष्टों में राहत प्राप्त होती है.
  • 4. व्यक्ति को 108 शनि छाया यंत्रों का जल प्रवाह करना चाहिए.
  • 5. पारद शिवलिंग के सामने महामृ्त्युंजय मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जप करना चाहिए.

कन्या राशि के लिये साढेसाती के उपाय (Remedies for Saturn Sadesati For Virgo Moon sign)

  • 1. प्रतिदिन शनि ग्रह के मंत्र का जाप करें.
  • 2. शनि ग्रह से संबन्धित सामग्री का सात शनिवार लगातार दान करें.
  • 3. घर में ग्रह पीडा निवारक शनि यंत्र लगाकर शनि स्तोत्र का जाप करें.
  • 4. नारियल अथवा बादाम का शनिवार को जल प्रवाह करें.
  • 5. शनि छाया यंत्रों के प्रयोग करने से भी लाभ प्राप्त हो सकते है.

तुला राशि के लिये साढेसाती के उपाय (Remedies for Saturn Sadesati For Libra Moon sign)

  • 1. शनिवार को साबुत उडद किसी भिखारी को दान करें.
  • 2. घर से बाहर काले कुत्ते को रोटी डालें.
  • 3. शनि छाया यंत्रों का जल प्रवाह करें.
  • 4. नीलम अथवा उसके उपरत्नों की अंगूठी धारण करें.
  • 5. शनिवार को सरसों के तेल का दान करें.
  • 6. पारद शिवलिंग की नियमित रुप से पूजा करें.

गजकेसरी योग कैसे बनता है? How is Gaja Kesari Yoga Formed


by Mahendra Kumar Purohit on Friday, December 17, 2010 at 9:32am

गजकेसरी योग कैसे बनता है? How is Gaja Kesari Yoga Formed

वैदिक ज्योतिष में शुभ योगों में गजकेसरी योग (Gaja Kesari Yoga) को विशेष रुप से शुभ माना जाता है. यह योग गुरु से केन्द्र अर्थात लग्न, चतुर्थ, सप्तम व दशम भाव में चन्द्र हो तो 'गजकेसरी योग' बनता है. गुरु जो धन, ज्ञान, संमृ्द्धि, सौभाग्य, संतान के कारक ग्रह है वहीं चन्द्र मन, गतिशिलता, तरलता, मनोबल, शीतलता, सुख-शान्ति के ग्रह है.

गजकेसरी योग को लग्न से केन्द्र भाव में भी देखने का विचार है. इसकी शुभता केन्द्र भावों के अतिरिक्त अन्य भावों में बनने वाले योग की तुलना में उतम होती है.

गज केसरी योग निर्माण (Formation of Gaja Kesari Yoga)

  • गुरु चन्द्र से केन्द्र में होना चाहिए. या (Jupiter must be in Kendra from Moon)
  • गुरु लग्न से केन्द्र में होना चाहिए. (Jupiter must be in Kendra from Ascendant)

इस योग में देवगुरु वृ्हस्पति लग्न से केन्द्र में होने चाहिए या चन्द्र से तथा शुभ ग्रहों से द्र्ष्ट होने चाहिए. इसके साथ ही ऋषि पराशर ने यह भी कहा है कि :-

  • 1 गुरु नीच स्थिति में
  • 2 शत्रु भाव में
  • 3. अस्त नहीं होना चाहिए

अगर गुरु गजकेसरी योग बनाते समय इनमें से किसी स्थिति में हों तो योग कि शुभता अवश्य प्रभावित होती है. इस स्थिति में "गजकेसरी योग' प्रतिमाह जन्म लेने वाले 20% से 33 % व्यक्तियों की कुण्डली में होता है. इसके अतिरिक्त ऋषि पराशर के अनुसार गजकेसरी योग बना रहा गुरु कुण्डली में वक्री या पाप ग्रह से द्र्ष्ट नहीं होना चाहिए. यहां पर ध्यान देने योग्य एक विशेष बात यह है कि इस योग में गुरु का चन्द्र से केन्द्र में होना आवश्यक नहीं है.

शुक्र व बुध से बनने वाला गजकेसरी योग (Gaja Kesari Yoga formed through Venus and Mercury)

एक अन्य मत के अनुसार यह अगर शुक्र, चन्द्र से केन्द्र ( 1,5,7, 10 ) में हों तब भी 'गजकेसरी" योग बनता है. पर व्यवहारिक रुप से यह पाया गया है कि शुक्र व बुध जब चन्द्र से केन्द्र में हों तब इस योग की शुभता में वृ्द्धि होती है. इस योग में चन्द्र का शुक्र व बुध से द्रष्टि संबन्ध भी होना चाहिए.

अगर बुध, गुरु, शुक्र से चन्द्र का योग गजकेसरी योग में शामिल किया जाता है तो गजकेसरी योग को शुभ योगों में जो मान्यता प्राप्त है उसमें कमी आयेगी. कई बार वह निरर्थक भी हो जायेगा. क्योकि इस स्थिति में यह योग नब्बे % व्यक्ति की कुण्डली में बनेगा. ऎसे में यह उतम श्रेणी के शुभ धन योगों में से नहीं रहेगा.

वास्तविक रुप में यह देखा गया है कि शुक्र से चन्द्र केन्द्र में होने पर बनता ही नहीं है. शुक्र कि दोनों राशियां सदैव एक दूसरे से षडाष्टक योग रखती है. इस स्थित में शुक्र की एक राशि केन्द्र में हो भी तो दूसरी राशि हमेशा पाप भाव में होगी. इस स्थिति में गजकेसरी योग भंग हो जाता है तथा योग की शुभता, अशुभता का स्थान ले लेती है.

बुध से बनने वाले गजकेसरी योग में गुरु व बुध पर चन्द्र की द्रष्टि होने की बात कही गई है. ऎसे में चन्द्र को इन दोनों ग्रहों से सप्तम भाव में होना चाहिए. तभी चन्द्र व गुरु एक- दूसरे से केन्द्र में हो सकते है. 

नीच भंग राज योग (Neech Bhang Rajyog or Debilitated RajYoga)


by Mahendra Kumar Purohit on Friday, December 17, 2010 at 1:45pm

नीच भंग राज योग (Neech Bhang Rajyog or Debilitated RajYoga)

ग्रह अगर नीच राशि में बैठा हो या शत्रु भाव में तो आम धारणा यह होती है कि जब उस ग्रह की दशा आएगी तब वह जिस घर में बैठा है उस घर से सम्बन्धित विषयों में नीच का फल देगा. लेकिन इस धारणा से अगल एक मान्यता यह है कि नीच में बैठा ग्रह भी कुछ स्थितियों में राजगयोग के समान फल देता है. इस प्रकार के योग को नीच भंग राजयोग के नाम से जाना जाता है.

नीच भंग राजयोग के लिए आवश्यक स्थितियां (Important Positions of the Debilitated Rajyoga)

ज्योतिषशास्त्र के नियमों में बताया गया है कि ( if any planet is located in the exalted position in the Navmansha but if it is debilitated in the birth-sign then the person wll get auspicious results) नवमांश कुण्डली में अगर ग्रह उच्च राशि में बैठा हो तो जन्म कुण्डली में नीच राशि में होते हुए भी वह नीच का फल नहीं देता है. इसका कारण यह है कि इस स्थिति में उनका नीच भंग हो जाता है.

जिस राशि में नीच ग्रह बैठा हो उस राशि का स्वामी ग्रह उसे देख रहा हो अथवा जिस राशि में ग्रह नीच होकर बैठा हो उस राशि का स्वामी स्वगृही होकर साथ में बैठा हो तो स्वत: ही ग्रह का नीच भंग हो जाता है( If a planet is located in the debilitated sign or it aspects any other debilitated planet which is located in the seventh house from it then the inauspiciousness of the planet will be canceled as it will be obstructed) . नीच भंग के संदर्भ में एक नियम यह भी है कि नीच राशि में बैठा ग्रह अगर अपने सामने वाले घर यानी अपने से सातवें भाव में बैठे नीच ग्रह को देख रहा है तो दोनों नीच ग्रहों का नीच भंग हो जाता है.

अगर आपकी कुण्डली में ये स्थितियां नहीं बनती हों तो इन नियमों से भी नीच भंग का आंकलन कर सकते हैं जैसे जिस राशि में ग्रह नीच होकर बैठे हों उस राशि के स्वामी अपनी उच्च राशि में विराजमान हों तो नीच ग्रह का दोष नहीं लगता है( If these positions does not occur then the Ascendant in the birth-chart should be determined to consider this Yoga) . एक नियम यह भी है कि जिस राशि में ग्रह नीच का होकर बैठा है उस ग्रह का स्वामी जन्म राशि से केन्द्र में विराजमान है साथ ही जिस राशि में नीच ग्रह उच्च का होता है उस राशि का स्वामी भी केन्द्र में बैठा हो तो सर्वथा नीच भंग राज योग बनता है. अगर यह स्थिति नहीं बनती है तो लग्न भी इस का आंकलन किया जा सकता है यानी जिस राशि में ग्रह नीच होकर बैठा उस राशि का स्वामी एवं जिस राशि में नीच ग्रह उच्च का होता है उसका स्वामी लग्न से कहीं भी केन्द्र में स्थित हों तो नीच भंग राज योग का शुभ फल देता है.

अगर आपकी कुण्डली में ग्रह नीच राशियों में बैठे हैं तो इन स्थितियों को देखकर आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि आपकी कुण्डली में नीच राशि में बैठा ग्रह नीच का फल देगा अथवा यह नीच भंग राजयोग बनकर आपको अत्यंत शुभ फल प्रदान करेगा.

नीच भंग राजयोग का फल(Results of Debilitated Rajyoga)

नीच भंग राज योग कुण्डली में एक से अधिक होने पर भी उसी प्रकार फल देता है जैसे एक नीच भंग राज योग होने पर (The Rajyoga whether its one or more than one are resisted in the birth-chart they will give equal results). आधुनिक परिवेश में ज्योतिषशास्त्री मानते है कि ऐसा नहीं है कि इस योग के होने से व्यक्ति जन्म से ही राजा बनकर पैदा लेता है. यह योग जिनकी कुण्डली में बनता है उन्हें प्रारम्भ में कुछ मुश्किल हालातों से गुजरना पड़ता है जिससे उनका ज्ञान व अनुभव बढ़ता है तथा कई ऐसे अवसर मिलते हैं जिनसे उम्र के साथ-साथ कामयाबी की राहें प्रशस्त होती जाती हैं.

यह योग व्यक्ति को आमतौर पर राजनेता, चिकित्सा विज्ञान एवं धार्मिक क्षेत्रों में कामयाबी दिलाता है जिससे व्यक्ति को मान-सम्मान व प्रतिष्ठा मिलती है. वैसे, इस योग के विषय में यह धारणा भी है कि जिस व्यक्ति की कुण्डली में जिस राशि में ग्रह नीच होकर बैठा है उस राशि का स्वामी एवं उस ग्रह की उच्च राशि का स्वामी केन्द्र स्थान या त्रिकोण में बैठा हो तो व्यक्ति महान र्धमात्मा एवं राजसी सुखों को भोगने वाला होता है. इसी प्रकार नवमांश में नीच ग्रह उच्च राशि में होने पर भी समान फल मिलता है. 

Planetary Combinations to Become an Astrologer


by Mahendra Kumar Purohit on Sunday, January 30, 2011 at 11:09am

India is considered as the birth place of Astrology. Indian Astrology is famous worldwide. Astrology is the contribution of life long experiences of saints and seers. Today, this mode is very famous. There will be very less people who will be unaware about Astrology. Let us acknowledge the planetary combinations whose presence in the birth-chart will make the person capable to become an Astrologer.

Planetary Combinations in the Birth-chart

(1) To be an Astrologer, Mercury should be in a strong position in the birth-chart. Because Mercury is the planet of intelligence. Similarly, Jupiter should also be strong and placed in the Gajakesari Yoga with Moon. If this yoga is created in the Ascendant, ninth, fifth or eighth house, then the person will have an interest in Astrology.

(2) If Mercury or Jupiter is in conjunction or shares an aspect relationship in the eighth house, then the person will be curious to know the mysterious arts and secrets.

(3) If Moon-Saturn have an aspect relationship in the birth-chart, or Moon is in conjunction with Mercury and Saturn aspects both the planets or Saturn-Moon and Mercury are in conjunction. In addition, if Jupiter forms any kind of relationship with Mercury or Venus, then the person will be inclined towards Astrology.

(4) If the lord of the eighth house forms a yoga with Moon or Saturn through an aspect relationship or conjunction, or the eighth lord is in conjunction with the fifth lord, then the person will develop an interest in Astrology.

(5) If Mercury is located in the sign of Jupiter or vice versa, even then the person will take enormous interest in the knowledge of Astrology. In addition, if the fifth lord or the ninth lord are in conjunction or share an aspect relationship with Mercury or Jupiter, then he will be a successful Astrologer.

(6) If Mercury, Jupiter, Ascendant lord, eighth lord, fifth lord or the ninth lord are located in the tenth house, the possibilities to become a successful Astrologer will increase.

(7) The second house is the house of speech. If the fifth lord, eighth lord, Mercury or Jupiter are in conjunction, then the person will learn this art to predict future.

(8) If the second lord, tenth lord, Ascendant lord or else Mercury or Jupiter are in conjunction with the fifth house, or the eighth lord aspects on all these planets and their house lords, the person will become a successful Astrologer and will earn his income from the profession in Astrology.

(9) If the lord of the eighth house is located in the Ascendant with the lord of the fifth house and shares an aspect relationship or any kind of relationship with the second lord or the eleventh lord, then the person will achieve success in the profession of Astrology.

(10) In the birth-chart of the Scorpio Ascendant, if Jupiter, which is the kaarak of knowledge, is placed in the second house in the sign of Sagittarius and aspects the eighth house. And Ketu aspects the eighth lord and is located in the fifth house in the Pisces sign, which is the sign of Jupiter. Sun as the tenth lord is in the fourth house, which is the house of fame, and aspects the tenth house, and Saturn as the lord of the fourth house located in the seventh house and aspects Moon in the Ascendant. The person will gain popularity and fame in the profession of predicting future and will be a successful Astrologer.

(11) If Mercury is located in the tenth house in the birth-chart of Gemini Ascendant, Jupiter is aspected by the fifth lord in the fifth house. The eighth lord and the ninth lord are placed in the Saturn Ascendant and aspect Ketu, which is the Kaarak planet of mysterious arts and studies, and the second lord is in the Moon Ascendant, then the person will be proficient in the field of Astrology.

(12) In the birth-chart of Virgo Ascendant, if the fifth lord, eighth lord, Saturn or Mars is located in the Ascendant. The second lord or Venus as the ninth lord is placed in its own sign and aspects the eighth house. Jupiter in the Kendra of Pisces aspects the Ascendant or the Ascendant lord i.e. Mercury. And Ketu is placed in the twelfth house, which is the house of liberation, and aspects the eighth house, which is the house of the mysterious method. Hence, the person who will have these planetary combinations in his birth-chart, will be an expert in Astrology.

विदेश में नौकरी और आजीविका (Vedic astrology and livelihood from a job in a foreign country)


by Mahendra Kumar Purohit on Wednesday, February 2, 2011 at 3:48pm

ख्वाहिश यही होती है कि वह विदेश जाकर खूब कमाएं. लेकिन, विदेश जाने का अवसर मिलेगा अथवा नहीं यह आपकी किस्मत पर निर्भर करता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार व्यक्ति की कुण्डली में ग्रहों की स्थिति एवं योग यह तय करते हैं कि वह विदेश जाएगा या नहीं. अगर विदेश यात्रा के योग बलशाली नहीं हैं तो व्यक्ति के विदेश जाने की संभावना कम रहती है. जिनकी कुण्डली में विदेश यात्रा के योग कमज़ोर होते हैं उन्हें विदेश में वह सफलता नहीं मिलती है जिनकी ख्वाहिश वह रखते हैं.

विदेश में जाकर धन कमाने के योग (Yogas for job in a foreign country)

ज्योतिषशास्त्र में विदेश यात्रा या यूं कहिए विदेश जाकर धन कमाने के लिए कुछ ग्रह स्थितियों का उल्लेख किया गया है. कुण्डली में ग्रह स्थितियों की जांच करके यह पता किया जा सकता है कि आपको विदेश जाने का मौका मिलेगा या नहीं हैं. ज्योतिष के नियम के मुताबिक दूसरे भाव का स्वामी विदेश भाव यानी बारहवें घर में होने पर व्यक्ति अपने जन्म स्थान से दूर जाकर अपनी प्रतिभा से कामयाबी प्राप्त करता है (The lord of the second house gives migration to foreign land if it is in the twelfth house). यही स्थिति तब भी बनती है जब तीसरे घर का मालिक अर्थात तृतीयेश द्वादश स्थान में होता है.

कुण्डली के बारहवें घर में पाचवें घर का स्वामी बैठा है तो इसे भी विदेष यात्रा का योग बनता है. पंचम भाव में तृतीयेश अथवा द्वादशेश बैठा हो एवं बारहवें भाव में पंचमेश विराजमान है या फिर बारहवें या पांचवें भाव में इन ग्रहों की युति बन रही हो तो विदेश में धन कमाने की अच्छी संभावना रहती है. भग्य भाव का स्वामी जन्म कुण्डली में बारहवें घर में हो एवं दूसरे शुभ ग्रह नवम भाव को देख रहे हों तो जन्म स्थान की अपेक्षा विदेश में आजीविका की संभावना को बल मिलता है.

चतुर्थ अथवा बारहवें भाव में से किसी में चर राशि हो (A moveable sign placed in the fourth or the 12th house and conjunction of Moon and Sun in the tenth house) और चन्द्रमा से दशवें घर में सूर्य एवं शनि की युति हो तो विदेश जाकर धन कमाने के लिए यह योग भी काफी अच्छा माना जाता है. आपका जन्म मकर लग्न में हुआ है और लग्नेश शनि छठे भाव में बैठा है तो विदेश में जाकर धन कमा सकते हैं अथवा विदेशी स्रोतों से धन का लाभ हो सकता है. इसी प्रकार का फल उन मेष लग्न वालों को मिलता है जिनकी कुण्डली में लग्नेश मंगल छठे घर में विराजमान होता है.

विदेश जाकर धन कमाने के लिए एक सुन्दर योग यह है कि शुक्र दूसरे घर में मेष, वृश्चिक, मकर, कुम्भ अथवा सिंह राशि में हो तथा बारहवें घर का स्वामी शुक्र के साथ युति अथवा दृष्टि सम्बन्ध बनाये. इनमें से कोई भी योग आपकी कुण्डली में बनता है तो विदेश जाने का आपको मौका मिल सकता है तथा विदेश में आप धन कमा सकते हैं.

विदेश यात्रा योग का फल (Judging the result of the yoga for foreign travel)

कुण्डली में विदेश यात्रा के योग होने पर भी जरूरी नहीं कि आपको विदेश जाने का अवसर मिलेगा. इस विषय में ज्योतिषीयों का मत है कि योग अगर कमज़ोर हैं तो विदेश में आजीविका की संभावना कम रहती है इस स्थिति में हो सकता है कि व्यक्ति अपने जन्म स्थान से दूर जाकर अपने ही देश में नौकरी अथवा कोई व्यवसाय करे.


Business and Profession Yoga in Kundli


by Mahendra Kumar Purohit on Friday, February 4, 2011 at 8:52am

Generally, it has been found that businessmen are richer and wealthier than the servicemen. The possibilities to achieve success and progress are higher in business as compared to jobs. This sector provides a person with ample of opportunities to show his talent and earn profits.

Due to other benefits of business, a person prefers to do business rather than a job. On the one hand, business sector is associated with benefits while on the other hand, this sector requires the qualities of courage to take risk and accept the challenges. Those who lack these qualities may face a huge loss in their business. Let us know about the yogas of business and profession in the kundli.

Position of Venus in Third House

If Venus is in the house of wealth and the third house is strong in the kundli, the person is interested in business. This Yoga gives the person opportunity to increase his wealth and prosperity.

The third house is the house of courage and bravery. If this house is strong in the birth chart, the person is courageous and he can take risk in business. Venus is the planet of wealth and prosperity, and lavish lifestyle. Therefore, due to the auspiciousness of this yoga, the person may run a business of creative items or luxury products.

Position of Venus in Second or Eleventh House

When Venus is located in second or eleventh house, the person earns profits in business. Also, if Venus is the second lord and located in the third house or forms a relationship with the eleventh house, the economic condition of the person gets improved.

Mercury as The Kaarak Planet of Business

All the business activities are influenced by the planet Mercury. The efficiency of a person at the professional front is analyzed through the position of Mercury in the birth-chart. If Mercury is stable in the birth chart, the person completes the intellectual work easily.

The positive influence of Mercury makes the person practical and efficient. If Mercury is the tenth lord and located in the eleventh house, the person earns profit in his business. If the kaarak planet is auspicious and strong in the birth chart, the person gets the ability to take quick decisions.

If Mercury forms a direct relationship with the second house, eleventh house or sixth house, the person gets a lot of benefits from the intellectual work.

Planets Related to Medical Field

When Sun, Mars and Mercury are strongly placed in the water signs, i.e., 4th, 8th, 12th sign and form a relationship with the tenth lord of the D/9, the person gets success in the business of medicines.

Analysis of Profession through Aatmakarak Planet

If auspicious planets aspect aatmakarak planet, Sun or Rahu, the person runs a business of medicines. If they have an auspicious influence, the person gets success in the medical field. The aatmakarak planet is the one which has highest number of degrees. It is most commonly used in Jaimini method of astrology to make predictions.

Conjunction of Mars and Sun

If Mars is in conjunction with Sun and forms a relationship with tenth house, the person should prefer to run a business to get favorable results.

Analysis of Profession through Karkansh Planet

The livelihood of person can also be analyzed through Karkansh planet of Jaimini method of Astrology. When Karkansh planet is located with Ketu in the birth chart, the person may run a business. Due to this yoga, the person may do the business of hospitality or construction.

Saturn and Venus in the Seventh House

Seventh house is also one of the houses of business. When Saturn and Venus are located in seventh house or they aspect the house, the person will get favorable results in business partnership. This yoga is auspicious for the person to run a sale-purchase business, transport business or construction work.

Role of Rahu in Profession

  • Rahu is considered as a malefic planet in the kundli. It is said that the influence of Rahu on any house, planet or sign leads to malefic effects. Rahu is criticised for its negative effects, due to which, people often ignore its positive effects.
  • Relationship of Rahu and Ketu blesses the person with technical knowledge. When these two planets form a relationship with tenth house/tenth lord or eleventh house, the technical knowledge of the person gets increased.
  • When Mars and Ketu form a relationship, the person has the knowledge of instrumental technology. Saturn gives the person knowledge of machines. The positive influence of Venus gives the person knowledge to design machines.
  • The influence of Saturn on Ascendant house provides the person with the qualities of telepathy, indepth knowledge and ability to make plans. The influence of Saturn, Mars or Ketu on tenth house/tenth lord is commonly found in the birth chart of engineers.
  • Saturn or Mars are also strong in the birth chart of an engineer. Apart from this, Leo also increases the auspiciousness of this Yoga.

Yogas to become a Doctor

  • If Sun, Mars and Mercury or Sun, Mercury and Jupiter form a conjunction with the ascendant, second, fifth or tenth house in the Virgo, Scorpio or Aquarius sign, the person may become a good doctor. Sun makes a person self-confident and Mars makes him courageous.
  • When Sun is located in tenth house and forms a conjunction with Venus, the person becomes a surgeon. This Yoga motivates the person to move ahead in this field with confidence.
  • The conjunction of Sun and Saturn in tenth house helps the person to become a child specialist. However, it is also said that if Saturn and Sun form a conjunction in any house, the auspicious results of that house may get affected.
  • If Mars and Saturn form a conjunction in tenth house, the person becomes a dentist. Hence, for a person to get associated with medical field, the tenth house/lord should form a relationship with the house of diseases in his birth chart.
  • If Mars is in tenth house and Libra sign, the person becomes a surgeon.
  • If Venus and Mars form an aspect relationship or conjunction and Sun aspects them, the person becomes a surgeon.
  • Conjunction of Venus and Moon and aspect of Sun on these planets makes the person a physician.