by Mahendra Kumar Purohit on Friday, December 17, 2010 at 8:24am
सिंह राशि के लिये साढेसाती के उपाय (Remedies for Saturn Sadesati For Leo Moon sign)
- 1. व्यक्ति को शनि ग्रह के मंत्र का प्रतिदिन जप करना चाहिए.
- 2. शनि ग्रह से संबन्धित वस्तुओं के नियमित रुप से लगातार 7 शनिवार दान करने चाहिए.
- 3. व्यक्ति को मध्यमा अंगूली में काले घोडे की नाल का छल्ला धारण करने से शनि कष्टों में राहत प्राप्त होती है.
- 4. व्यक्ति को 108 शनि छाया यंत्रों का जल प्रवाह करना चाहिए.
- 5. पारद शिवलिंग के सामने महामृ्त्युंजय मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जप करना चाहिए.
कन्या राशि के लिये साढेसाती के उपाय (Remedies for Saturn Sadesati For Virgo Moon sign)
- 1. प्रतिदिन शनि ग्रह के मंत्र का जाप करें.
- 2. शनि ग्रह से संबन्धित सामग्री का सात शनिवार लगातार दान करें.
- 3. घर में ग्रह पीडा निवारक शनि यंत्र लगाकर शनि स्तोत्र का जाप करें.
- 4. नारियल अथवा बादाम का शनिवार को जल प्रवाह करें.
- 5. शनि छाया यंत्रों के प्रयोग करने से भी लाभ प्राप्त हो सकते है.
तुला राशि के लिये साढेसाती के उपाय (Remedies for Saturn Sadesati For Libra Moon sign)
- 1. शनिवार को साबुत उडद किसी भिखारी को दान करें.
- 2. घर से बाहर काले कुत्ते को रोटी डालें.
- 3. शनि छाया यंत्रों का जल प्रवाह करें.
- 4. नीलम अथवा उसके उपरत्नों की अंगूठी धारण करें.
- 5. शनिवार को सरसों के तेल का दान करें.
- 6. पारद शिवलिंग की नियमित रुप से पूजा करें.
No comments:
Post a Comment