अरे तुम
तुम ही तो मेरी उर्जा के स्त्रोत हो
तुम अकेले खडे हो
हरे पत्तो से भरे वृक्षहो
शायद कितने ही चकार्वत आये थे
कितनी ई हवाये चली थी
फिर भी तुम खडे के खडे हो
तुमी देख कर ही तो
मे उपजाऊ कहलाया हूँ
नहीं तो कभी का बंज़र हो जाता
दुनिया की नज़रो से ओज़ल हो जाता
एय वृक्ष तुम कभी टूट मत जाना
मुजे तेरे फलो की ज़रुरत नहीं है
चाहे तेरे फल तू किशी को भी दे देना
पर तुम मेरे को छोड़ कर मत जाना
नहीं तो बंज़र भूमी कहलाऊंगा
दुनिया की नज़रो से ओज़ल हो जाऊंगा
No comments:
Post a Comment