Showing posts with label माय फर्स्ट कविता पुब्लिश इन जलते दीप जोधपुर इन 1986. Show all posts
Showing posts with label माय फर्स्ट कविता पुब्लिश इन जलते दीप जोधपुर इन 1986. Show all posts

Tuesday, October 26, 2010

मेरी बंज़र भूमी के vriksh

अरे तुम
तुम ही तो मेरी उर्जा के स्त्रोत हो
तुम अकेले खडे हो
हरे पत्तो से भरे वृक्षहो
शायद कितने ही चकार्वत आये थे
कितनी ई हवाये चली थी
फिर भी तुम खडे के खडे हो
तुमी देख कर ही तो
मे उपजाऊ कहलाया हूँ
नहीं तो कभी का बंज़र हो जाता
दुनिया की नज़रो से ओज़ल हो जाता
एय वृक्ष तुम कभी टूट मत जाना
मुजे तेरे फलो की ज़रुरत नहीं है
चाहे तेरे फल तू किशी को भी दे देना
पर तुम मेरे को छोड़ कर मत जाना
नहीं तो बंज़र भूमी कहलाऊंगा
दुनिया की नज़रो से ओज़ल हो जाऊंगा